
Tamil Nadu Urban Local Body Election: तमिलनाडु में 10 साल के अंतराल के बाद आज सुबह सात बजे से शहरी स्थानीय निकाय चुनाव शुरू हो गया. आज मतदाता चेन्नई के 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों सहित इक्कीस शहर के 12,000 से अधिक सदस्यों का चुनाव करेंगे. पिछले पांच सालों में इन निकायों में निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं थे क्योंकि यहां चुनाव नहीं हुए थे.
तमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है और सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब एक लाख कर्मियों को तैनात किया गया है. प्राधिकारियों ने बताया कि सभी मतदाताओं की सुविधा की ख्याल रखते हुए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है.
People queue up outside a polling booth in Coimbatore as they await their turn to cast vote for #TamilNadu Urban Local Body Elections.
Voting for the urban local body elections is being held in a single phase today, after a gap of 11 years. pic.twitter.com/LqJoW2U97T
— ANI (@ANI) February 19, 2022
31,000 से अधिक मतदान करेंगे वोट
नगर निगमों, नगरपालिकाओं और शहर पंचायतों समेत 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 31,000 से अधिक मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है लेकिन आखिरी का एक घंटा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मतदान के लिए सुरक्षित किया गया है. सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Pakistan News: इमरान खान ने नवाज शरीफ का जिक्र करते हुए क्यों कहा ये पाकिस्तान सरकार की बड़ी गलती थी? जानें
Russia-Ukraine conflict: यूक्रेन संकट पर भारत के रुख की रूस ने की तारीफ, कही ये बात