
Punjab Election 2022: पंजाब में वोटिंग शुरू हो गई है. विधानसभा की सभी 117 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. राज्य में हो रहे चुनाव में 93 महिलाओं सहित कुल एक हजार 304 उम्मीदवार के किस्मत का फैसला आज EVM में बंद हो जाएगा. वहीं इसी बीच जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड और साउथ के एक्टर सोनू सूद की बहन को शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंन मालविका सूद के समर्थन में एक वीडियो भी जारी किया है.
बता दें कि मालविका अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं और मोगा शहर से कांग्रेस की उम्मीदवार है. कपिल शर्मा ने समर्थन में जारी किए गए वीडियो के माध्यम से मालविका सूद को चुनाव के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.
देश विदेश से लोगों के फोन आ रहे हैं
वहीं चुनाव से पहले मालविका ने ANI को दिए अपने एक बयान में कहा, ‘ मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है और भगवान से यही मांगती हूं कि जैसे भगवान ने अभी तक आशीर्वाद दिया है आज भी दें जिससे मोगा शहर का विकास कर सकें. अभी समय आ गया है कि नागरिक जागरूक हों और अपने मत का इस्तेमाल ठीक तरह से करें.’
मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है और भगवान से यही मांगती हूं कि जैसे भगवान ने अभी तक आशीर्वाद दिया है आज भी दें जिससे मोगा शहर का विकास कर सकें। अभी समय आ गया है कि नागरिक जागरूक हों और अपने मत का इस्तेमाल ठीक तरह से करें: मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद, पंजाब pic.twitter.com/feOrkUZgu8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
काफी लोग कर रहे हैं सपोर्ट
कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद कहती हैं कि, ‘ मेरे पास लगातार देश विदेश से लोगों के फोन आ रहे हैं लोग कह रहे हैं कि उनके रिश्तेदार और दोस्त जरूर आपको वोट देंगे. हमे सबका सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा, “मैंने और सोनू सूद ने लोगों के लिए बहुत काम किया है. हमारे माता-पिता और दादा जी ने भी काफी लंबे समय से लोगों के लिए काम किया है और मुझे नहीं लगता है कि किसी और नेता ने इतना काम किया है.”
मेरे पास लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं और विदेश से भी फोन आ रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि उनके रिश्तेदार और दोस्त जरूर आपको वोट देंगे। हमे सबका सपोर्ट मिल रहा है: पंजाब विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद, मोगा, पंजाब pic.twitter.com/VQWgle5N1a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
ये भी पढ़ें:
Ukraine Russia Tension: यूक्रेन से तनाव के बीच रूस ने दिखाई ताकत, ड्रिल में बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण
Ukraine Crisis: साइबर हमले से परमाणु हमले तक, US ने Russia पर लगाए ये आरोप, बाइडन ने पुतिन को लेकर कही बड़ी बात