
UP Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी गुरुवार को यूपी के फतेहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ कानून का विरोध करने के लिए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तीन तलाक का विरोध कर रही पार्टियां स्वार्थी है और ये उनके बारे में भी नहीं सोचते जो इन्हें वोट दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कुछ नेताओं की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाता है.
उन्होंने कहा कि जनता के हितों के बारे में सोचने के बजाय परिवार हित में सोचने वाली पार्टियों से यूपी जैसा बड़ा राज्य नहीं संभाला जाएगा. यही कारण है कि यूपी एक बार फिर कहा रहा है- आएगें तो योगी ही.
पीएम (PM) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) की “यूपी दे भाई” वाली टिप्पणी पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, यूपी की जानता को ऐसी पार्टियों से दूर रहने की जरूरत है. यूपी के फतेहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “सरकार ने जब तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाया तो पूरा कुनबा उसके खिलाफ खड़ा हो गया. मैं यह देखकर हैरान हूं कि यह लोग कितने स्वार्थी हैं कि जो लोग उनको वोट देकर सत्ता में लाते हैं, ये उनका भी भला नहीं सोच पा रहे हैं. मुझे तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने पर आज हिंदुस्तान के हर कोने से मेरी मुस्लिम बहन-बेटियां आशीर्वाद दे रही हैं, क्योंकि उनके जीवन की रक्षा का मैंने बहुत बड़ा काम किया है.”
घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है। इस छोटी सी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है। यही वजह है कि फिर एक बार यूपी कह रहा है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/6ET0rczMrT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2022
राज्य में दूसरी बार एक पार्टी की सरकार नहीं टिकती
संबोधन के दौरान पीएम ने दावा किया कि यूपी की जनता राज्य में दूसरी बार एक पार्टी की सरकार नहीं टिकने देती, वाले पुराने रिवाज को तोड़ते हुए BJP को फिर से सत्ता में लाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि यूपी की सत्ता में परिवर्तन आना आम बात है. यहां एक बार सरकार बनती है तो अगली बार उसे बदल दिया जाता है. लेकिन यूपी ने साल 2014 में हमें सत्ता में आने का मौका दिया, साल 2017 में भी हमारा स्वागत किया और फिर 2019 में भी हमें जनता की सेवा करने का मौका दिया है. जिसे देखकर साफ पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में अब वह पुरानी वाली ‘थ्योरी’ लागू नहीं होती है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel किस रेट में मिल रहा है, यहां जानिए
Maharashtra: जनता की भलाई के लिए CM Uddhav Tackeray की अपील, ‘भूलने होंगे राजनीतिक मतभेद’